उसकी कविताओं को
नहीं पढ़ा जा सकता है
उजले रोशन कमरों में
वे खोलती हैं रूह का दरवाज़ा
और उतर जाती हैं तहख़ाने में
अंधेरे में टटोलने होते हैं वे शब्द
उसके प्रेम में
नहीं रहा जा सकता ख़ुश
सिर्फ़ हुआ जा सकता है आत्महंता
काटी जा सकती है कलाई
किए जा सकते हैं युद्ध
उसकी कविता
रचती है अकालमृत्यु
नरबलि के मंत्र
और श्राद्ध के कर्मकांड
इससे बेहतर होगा
नफ़रत करना
और जला देना किताबें