इस दुनिया में नीले के सारे शेड्स शिव के कंठ में रुके हलाहल से बने हैं।
नीली शर्ट पहनने वाले लड़कों को दूर से देखना। छूना मत। नीली स्याही से लिखने वाली लड़की की उँगलियाँ मत चूमना। कलाई में नीली नसें दिखें तो ब्लेड मत मारना, मौत का कोई और तरीक़ा चुनना। हाँ, अगर तुम्हारी नीली आँखें हैं और पूरी दुनिया तुम्हारे प्रेम में पागल हुयी जा रही है, तो उनके प्रति थोड़ा सा, बस थोड़ा सा…काइंड होने की कोशिश करना।